दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर उठी सियासी जंग लगातार जारी है। इस जंग में रोजाना नए मोड़ सामने आ रहे हैं, कभी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है तो कभी आप की ओर से बीजेपी पर तीखा पलटवार हो रहा है। इस बीच बीजेपी के सात सांसदों और नेताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को खत लिखा है। इस खत के जरिए बीजेपी ने AAP की ओर से लगाए गए ऑपरेशन लोटस के आरोपों की जांच की मांग की है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस के जरिए दिल्ली में विधायकों की खरीदा का बीजेपी पर आरोप लगाया था। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की जा रही है।
बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम दिल्ली के सातों सांसद दिल्ली के प्रश्न यहां के लोगों के सामने ला रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि वो महाठग हैं, महाझूठे हैं। ऐसी केजरीवाल गैंग यहां की जनता को घोटालो को लेकर जवाब नहीं दे रही है।’ आप की ओर से ऑपरेशन लोटस के आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा ‘आज हमने बहुत गंभीरता के साथ उपराज्यापल को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों के जांच कराने की मांग की गई है।’
दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर चोट: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है। राजधानी में एक पर एक घोटाले हो रहे हैं, वही महा ठग अरविंद केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि हम सभी सांसदों ने शराब घोटाले पर केजरीवाल से बार-बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने के बजाय उनकी सरकार के कई चुनिंदा लोगों ने झूठे आरोप लगाए।
ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो: मनोज तिवारी
इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। वो भारतीय जनता पार्टी पर विधायक खरीदने का आरोप लगा रहे है जो कि सरासर झूठ है।
इस सब आरोपों की जांच फॅारेंसिक होने चाहिए जो इन्होंने बीजेपी पर लगाएं हैं। जिनको जिनको कॅाल आया है, उनकी जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.