छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

Politics

मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ के लिए जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक का नेतृत्व करते हैं और उसके नेता यानी मुख्यमंत्री कौन होगा, ये चुनने में विधायक दल की मदद करते हैं.

तीन दिसंबर को आए चुनावी नतीज़ों में बीजेपी को तीनों ही राज्यों में जीत मिली है लेकिन इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान 18 साल तक बीजेपी की सरकार में सीएम रहे हैं. राजस्थान में अब तक वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी की सीएम रही हैं और छत्तीसगढ़ में पिछ्ली बार बीजेपी सरकार में रमन सिंह सीएम थे लेकिन इस बार ये चर्चा ज़ोरों पर है कि बीजेपी इन राज्यों पर नए चेहरे को सामने ला सकती है.

इस चुनाव में 12 सांसदों ने विधायकी का चुनाव लड़ा और जीता. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी इन राज्यों और दिल्ली में तेज़ है कि बीजेपी इन राज्यों में किन चेहरे पर दांव खेलेगी.

-Compiled by up18 News