बस्ती: हरैया में हाईवे के पास बाइक चोरी, CCTV में कैद हुआ आरोपी – फिर भी FIR नहीं

Crime

बस्ती: ( राहिल खान) हरैया थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे खड़ी एक पल्सर बाइक को चोर आराम से चुरा ले गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। बावजूद इसके थाना हरैया के SHO द्वारा FIR दर्ज नहीं की जा रही। पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। SHO की मनमानी से पीड़ित मानसिक रूप से टूट चुके हैं।

पैकोलिया में शराब दुकान से चोरी – थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी वारदात

दूसरी तरफ पैकोलिया थाना क्षेत्र में स्थित पच पेड़वा चौराहे की सरकारी शराब दुकान से बीती रात बड़ी मात्रा में शराब चोरी हो गई। यह घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन फिर भी पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

थानेदारों की पहुंच इतनी मजबूत कि बड़े अधिकारी भी नहीं कर पा रहे हस्तक्षेप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों थानेदारों की ऊँची पहुंच के आगे जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौन हैं। पीड़ितों की बातें सुनी नहीं जा रही, और दोनों थानों में “बखरा लेकर फर्जी मुकदमा” दर्ज कराने की होड़ सी लगी है।

वायरल हो रहे वीडियो, लेकिन पुलिस बनी है मौन

हरैया की बाइक चोरी और पैकोलिया की शराब चोरी की घटनाओं से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।

जनता में गुस्सा, सवाल उठाता प्रशासन

अब सवाल यह उठता है कि जब CCTV और चश्मदीद गवाहों के बावजूद FIR दर्ज नहीं हो रही, तो आम जनता कैसे न्याय की उम्मीद करे? क्या बस्ती में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अब केवल ‘ऊपर की पहुंच’ रखने वालों तक सीमित रह गई है?