आगरा-जलेसर रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक से जा टकराई बाइक, बालक की मौत युवक घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र में आगरा-जलेसर रोड पर एक्सीडेंट में एक बालक की मौत हो गई जबकि उसका चाचा घायल हो गया।

यह हादसा बाइक के ट्रक से टकराने से हुआ। मृत बालक पुरा लोधी गांव का निवासी था। हादसे में मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

पुरा लोधी निवासी संजू अपनी बाइक पर दस साल के भतीजे नमन के साथ अपने गांव की ओर लौट रहा था। आगरा-जलेसर रोड पर बांधनू गांव के पास किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बालक नमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा होने पर घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस ने घायल संजू को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा बीती रात हुआ था।