जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों ने गुरुवार रात बिहार के एक मज़दूर की गोली मारकर हत्या कर दी.
कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गुरुवार की मध्य रात्रि बांदिपोरा के सदुनारा संबल में एक प्रवासी मज़दूर पर गोलियाँ चलाईं जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई.
हमले के व़क्त मौके पर मौजूद अमरेज़ के भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ”गुरुवार को साढ़े 12 बजे रात के करीब फायरिंग शुरू हुई. अमरेज़ हमारे आसपास नहीं था, हमें लगा शौचालय गया है. हम देखने गए तो वो खून से लथपथ गिरा हुआ था. हमने सुरक्षा कर्मियों से संपर्क किया. उन्हें हाजिन लाया गया और बाद में रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई.”
पुलिस के मुताबिक़ मज़दूर का नाम मोहम्मद अमरेज़ था जो बिहार के मधेपुरा ज़िले के बेसाढ़ का रहने वाला था.
जम्मू कश्मीर में पिछले सप्ताह भी चरमपंथियों ने बिहार के एक मज़दूर की हत्या कर दी थी.
4 अगस्त को कश्मीर के पुलवामा ज़िले के गदूरा गाँव में चरमपंथियों ने एक शिविर में रह रहे बिहारी मज़दूरों पर ग्रेनेड हमला किया था जिससे एक मज़दूर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. उस हमले में बिहार के सकवा परसा के निवासी मोहम्मद मुमताज़ की मौत हो गई थी.
जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष बाहर से आए लोगों पर चरमपंथी हमलों की घटनाओं में तेज़ी आई है. दो महीने पहले ये हमले रुक गए थे. मगर इस महीने एक बार फिर ऐसे हमले होने लगे हैं.
वैसे जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 में विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म किए जाने के बाद से ऐसी हत्याओं में इज़ाफ़ा देखा गया है.
-एजेंसी