यूपी के फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और आल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत

Regional

घटना से लोगों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में कार सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी जांच को पहुंची।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर बकरी गांव निवासी दयाशंकर (70) के रिश्तेदार के रामपाल की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने दयाशंकर अपनी पत्नी बृजरानी (65), भाई गोरेलाल (60) व परिवार की सुदमिया (55) पत्नी शिवशंकर को लेकर हुसैनगंज थाने के 12 मील जमरावां निवासी प्रमोद यादव (35) कार चालक के साथ जा रहे थे।

ओवरटेक करने में सामने से टकराई कार

मृतक रामपाल का गांव भी 12 मील है। हुसैनगज थानांतर्गत बेरागढ़ीवा बकरी मंडी के पास कार ने ट्रक को ओवरटेक किया। सामने से भी ट्रक आ गया। उसी ट्रक में सामने से कार भिड़ गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। पांचों कार सवारों को मृत पाया गया।

ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है

पुलिस मौके पर पहुंचे। कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताय कि ट्रक थाने में खड़ा कराया गया है। ट्रक अपने साइड था। हादसा ओवरटेक करने में होना सामने आया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थ कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.