बड़ी खुशखबरी: GDP ने सभी एक्‍सपर्ट और रेटिंग एजेंसियों के अनुमानों को पीछे छोड़ा

Business

राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने गुरुवार शाम 5.30 बजे जीडीपी के आंकड़े जारी कर बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून (April-June) में विकास दर 7.8 फीसदी रही है. यह 4 तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा विकास दर रही है.

ज्‍यादातर इकनॉमिस्‍ट ने 7.7 फीसदी तक ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. इससे पहले अप्रैल-जून 2022 में जीडीपी की विकास दर 13.1 फीसदी थी. इसके बाद की 3 तिमाहियों में ग्रोथ रेट कभी इतनी ऊपर नहीं गई. जनवरी-मार्च 2023 में विकास दर सिर्फ 6.1 फीसदी रही है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.