अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार और देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. भारत की जीडीपी (India GDP) ने सभी एक्सपर्ट और रेटिंग एजेंसियों के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए अप्रैल-जून में 4 तिमाहियों की सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की है. सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में भारत ने 7.8 फीसदी की तगड़ी विकास दर हासिल की है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने गुरुवार शाम 5.30 बजे जीडीपी के आंकड़े जारी कर बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून (April-June) में विकास दर 7.8 फीसदी रही है. यह 4 तिमाहियों में सबसे ज्यादा विकास दर रही है.
ज्यादातर इकनॉमिस्ट ने 7.7 फीसदी तक ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. इससे पहले अप्रैल-जून 2022 में जीडीपी की विकास दर 13.1 फीसदी थी. इसके बाद की 3 तिमाहियों में ग्रोथ रेट कभी इतनी ऊपर नहीं गई. जनवरी-मार्च 2023 में विकास दर सिर्फ 6.1 फीसदी रही है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.