छोटे शहरों के बड़े सपने: इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल ने दी आसाम के बच्चों को नई उड़ान

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग)। तीसरा इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल म्यूज़िक एंड डांस कंपटीशन फेस्टिवल एवं बॉलीवुड आइकोनिक स्टार अवार्ड शो 2026 उभरती प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर बनकर सामने आया है। यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों से निकलकर बड़े मंच तक पहुंचने वाले हजारों सपनों को दिशा देने वाला मंच साबित हो रहा है।

आसाम में मौजूद अपार प्रतिभा को अक्सर सही मंच नहीं मिल पाता, लेकिन इस कार्निवल ने उस कमी को काफी हद तक पूरा किया है। हजारों बच्चों में से चयनित प्रतिभागियों ने मुम्बई पहुंचकर अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। खासतौर पर आसामी लोकगीतों पर आधारित उनके नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और यह संदेश दिया कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती।

इस भव्य आयोजन के सूत्रधार न्यूटन हजारीका हैं, जिनकी पहल और प्रयासों से आसाम के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला। वहीं मुम्बई में आयोजन को सफल बनाने में बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर सरफराज डी. खान की अहम भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि आसाम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत केवल सही अवसर और मंच की है, जो मुम्बई कार्निवल उपलब्ध करा रहा है।

कार्यक्रम में जुबेर के खान, रत्नाकर कुमार, सचिन यादव, विष्णु शंकर, प्रार्थना चौधरी, पर्णिका चंडोक और आस्था तिवारी सहित कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन की एक खास बात यह रही कि यहां से चुने गए बेस्ट डांसर को दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शो में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा, जो किसी भी उभरते कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

मुख्य अतिथि रत्नाकर कुमार ने मंच से कहा कि ऐसे आयोजन नए कलाकारों को आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “पहले कुछ करें, रास्ते खुद निकलते हैं।”

इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल 2026 ने यह साबित कर दिया है कि सही मंच, मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच के साथ छोटे शहरों से भी बड़े सितारे निकल सकते हैं। यह आयोजन अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उम्मीद, मेहनत और सपनों के उत्सव के रूप में पहचान बना रहा है।