गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा, सोनाली फोगाट जबरन पिलाया गया था सिंथेटिक ड्रग्स

Regional

पुलिस ने बताया कि जहां-जहां सुधीर, सुखविंदर और सोनाली गए थे, पुलिस सारी जगह गई। सीसीटीवी फुटेज निकाले। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पहले उन्होंने कुछ नहीं बताया लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों को वह वीडियो दिखाया कि आरोपियों ने सच्चाई कुबूल की कि उन्होंने सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स दिया था।

लिक्विड में मिलाकर दिया ड्रग्स

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि कई लोग पार्टी कर रहे हैं। सुधीर और सुखविंदर लिक्विड में कुछ मिलाकर सोनाली को जबरन पिला रहे हैं। उसके बाद सोनाली अपने ऊपर कंट्रोल खोती है तो उसे फिर से जबरन वही लिक्विड पिलाया जाता है। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती है तो एक टैक्सी में लेकर उसे निकल जाते हैं।

कैब वाले ड्राइवर की तलाश

पुलिस ने बताया कि अब उस टैक्सी ड्राइवर की तलाश चल रही है, जिसने सोनाली, सुखविंदर और सुधीर को ड्रॉप किया था। ड्राइवर से पूछताछ के बाद इस घटना में आगे की कड़ियां जुड़ेंगी।

पीए और सोनाली के दोस्त से आगे होगी पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उत्तरी गोवा जिले के अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक प्रशाल पीएन देसाई ने कहा की अब सुधीर और सुखविंदर से आगे की पूछताछ की जा रही है।

क्या कहती है सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

गोवा मेडिकल कॉलेज में फरेंसिक विशेषज्ञों ने सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम किया था उसके बाद अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया था। सोनाली फोगाट के शरीर पर गहरी चोट के कई निशान मिले थे।

23 अगस्त को आई थी मौत की खबर

टिकटॉक ऐप से शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा के हिसार जिले की भाजपा नेता फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और वासी के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं। तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जताई गई थी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.