Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में मिली पूजा की इजाजत

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला: व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को दिया पूजा का अधिकार

National

अदालत की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है – “जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी / रिसीवर को निर्देश दिया जाता है कि वह सेटेलमेण्ट प्लाट नं0-9130 थाना-चौक, जिला वाराणसी में स्थित भवन के दक्षिण की तरफ स्थित तहखाने जो कि वादग्रस्त सम्पत्ति है, वादी तथा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड के द्वारा नाम निर्दिष्ट पुजारी से पूजा, राग-भोग, तहखाने में स्थित मूर्तियों का कराये और इस उद्देश्य के लिए 7 दिन के भीतर लोहे की बाड़ आदि में उचित प्रबन्ध करें.”

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ज़िला प्रशासन को सात दिन के अंदर पूजा कराने के लिए इंतज़ाम कराने को कहा गया है. जैसे ही प्रशासन ये कर लेगा, वैसे ही पूजा शुरू हो जाएगी.”

मस्जिद परिसर में पूजा करने के विधि-विधान पर भी जैन ने अपनी टिप्पणी की है.

जैन ने कहा, “काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ये तय करेगा कि पूजा कैसे होगी. उसे बेहतर पता है. हमारा क़ानूनी काम था जो कि हमने पूरा किया है. अब काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के ऊपर है कि पूजा शुरू हो जाए. भक्तों से लेकर पुजारी आदि सभी को जाने की इजाज़त होगी.”

“मैं ये कहना चाहता हूं कि जो जस्टिस केएम पांडेय ने एक फरवरी, 1986 को राम मंदिर में ताला खोलने का आदेश दिया था. मैं आज के इस ऑर्डर को उसी की तुलना में देखता हूं. ये इस केस का टर्निंग पॉइंट है. एक सरकार ने अपनी ताक़त का दुरुपयोग करते हुए हिंदू समाज की पूजा-पाठ रोकी थी. आज अदालत ने उसे अपनी कलम से ठीक किया है.”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.