राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की इमारत में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है. इस घटना में पाए गए तीन शवों में से दो शव लड़कियों के और एक लड़के का है. घटना के बाद इलाक़े में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जहां ये घटना घटी है, उस कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. जब इसकी इमारत में अचानक बाढ़ की तरह पानी भरा, उस वक़्त इसके बेसमेंट की लाइब्रेरी में कुछ छात्र मौजूद थे.
इस इमारत में शनिवार शाम बारिश के बाद क़रीब 7 बजे पानी भरा और उसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ़ की टीम ने आकर फंसे हुए छात्रों और अन्य लोगों को निकालना शुरू किया.
राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद इलाक़े में कोचिंग संस्थान के बाहर लगातार छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. छात्र इस मामले में इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं और दिल्ली नगर निगम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि इलाक़े में बारिश होते ही पानी भर जाता है.
एक छात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से दावा किया है कि यहाँ दो साल से लगातार थोड़ी देर की बारिश में पानी भर जाता है, आपदा एक बार आती है, जबकि यह तो हमेशा होता है और 6 दिन पहले भी पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी.
एक अन्य छात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया है कि इलाक़े में मौजूद 80 फ़ीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में हैं. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौक़े पर पहुंच कर अतिरिक्त डीसीपी सचिन शर्मा ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की है.
उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों से कहा, “तीन लोगों की मौत हुई है. 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. चार लोगों का अस्पताल में इलाज कराने की ज़रूरत पड़ी है. हम आपको ये सुनिश्चित कराते हैं जो भी क़ानूनी तौर पर संभव होगा हम करेंगे.”
डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्द्धन के मुताबिक़, “हमने अब तक बेसमेंट लाइब्रेरी से 3 बॉडी को रिकवर किया है. बाक़ी लोगों को हमने इमारत के अलग अलग हिस्से से बाहर निकाला है. यह एक आपराधिक मामला है हमने इसके ख़िलाफ़ क्रिमिनल केस रजिस्टर किया है.”
हर्षवर्धन ने बताया कि 2 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कोचिंग सेंटर का मालिक और को-ऑर्डिनेटर शामिल है। जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
जिन तीन छात्रों की मौत हुई, वो कौन थे?
दिल्ली पुलिस ने तीनों छात्रों की पहचान सार्वजनिक की है. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि एक छात्रा यूपी के अंबेडकरनगर, दूसरी छात्रा तेलंगाना और एक छात्र केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला था.
उन्होंने बताया, “श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थीं. तान्या सोनी का स्थाई पता तेलंगाना का था जबकि नेविन डेल्विन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे. सभी दिवंगत लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.”
डीसीपी हर्षवर्द्धन ने बताया कि इस मामले में कोचिंग इंस्टीट्यूट और इमारत के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.
Compiled by up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.