अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड की राजधानी वारसा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा है कि तानाशाह केवल एक शब्द समझते हैंः ‘‘नहीं, नहीं, नहीं!’’
नेटो को पहले से अधिक मजबूत बनाने का वादा करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘पुतिन ने सोचा था कि दुनिया पलट जाएगी, लेकिन वो गलत थे.’’
उन्होंने कहा कि ‘रूसी हमले के दौरान यूक्रेन मजबूत, गर्व से भरपूर, बड़ा और आज़ाद है और यूक्रेन को पश्चिमी देशों का समर्थन बेकार नहीं जाएगा.’
बाइडन ने पश्चिमी देशों के लोकतंत्र की सराहना करते हुए कहा कि वे सब रूसी हमले की मंशा उजागर करने के लिए एकजुट हैं.
वारसा के शाही महल में उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के पश्चिमी देशों पर लगाए कई आरोपों का जवाब दिया. इससे पहले मंगलवार को पुतिन ने मॉस्को में यूक्रेन संकट के लिए पश्चिमी देशों के उकसावे वाली कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया था.
पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने जो बाइडन का स्वागत करते हुए कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की यात्रा करके बाइडन ने दिखाया कि इस आज़ाद दुनिया को किसी से डर नहीं लगता.
डूडा ने कहा कि नेटो का काम आज़ाद दुनिया की रक्षा और मदद करने का रहा है. उनके अनुसार, यूक्रेन को इस लड़ाई को जीतना होगा.
व्लादिमीर पुतिन के गंभीर आरोप
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस के ‘स्पेशल ऑपरेशन’ के साल भर पूरा होने के मौके पर मंगलवार को अपने देशवासियों को संबोधित किया था.
मॉस्को के गोस्टिनी डावर हॉल में उनके संबोधन को सुनने के लिए कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन संकट के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वो इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने शांति बहाल करने के लिए पश्चिमी देशों के कमिटमेंट को धोखा और बहुत बड़ा झूठ करार दिया.
उन्होंने यूक्रेन पर जैविक और परमाणु हथियार इकट्ठा करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.