नई दिल्ली। ‘भाभी जी घर पर हैं’ की गोरी मेम यानी विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही मां बनने वाली हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस काफी दिनों से अपने प्रेग्नेंसी की खबरें सभी से छिपाए हुए थीं. हालांकि उन्होंने खुद इन तस्वीरों को शेयर नहीं किया है. एक सोशल मीडिया पेज पर नेहा की कई सारी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें मौजूद हैं.
सके बाद हर कोई विदिशा को बधाई दे रहा है. माना जा रहा है कि विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी का ये लास्ट फेज चल रहा है. जिसे वह जमकर इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
‘भाभी जी घर पर हैं’ की गोरी मेम यानी विदिशा श्रीवास्तव ने शो में अपने पैर जमा लिए हैं. जैसा कि सभी जानते हैं विदिशा श्रीवास्तव इस शो की तीसरी अनीता भाभी बनी हैं. उनसे पहले दो एक्ट्रेस ये रोल निभाकर जा चुकी हैं. विदिशा से पहले इस किरदार को नेहा पेंडसे निभा रही थीं. लेकिन उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद विदिशा श्रीवास्तव को गोरी मेम की किरदार के लिए फाइनल किया गया.
Compiled: up18 News