भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है.
बीसीसीआई के मुताबिक़ एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले नियमित टेस्ट के दौरान द्रविड़ को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई.
बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम राहुल द्रविड़ पर नज़र रखे हुए हैं. ये भी जानकारी दी गई है कि द्रविड़ को हल्के लक्षण हैं.
बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दी है कि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राहुल द्रविड़ टीम को ज्वाइन कर लेंगे. बाक़ी की भारतीय टीम 23 अगस्त (आज) को दुबई में जुटेगी.
एक दिन पहले ही केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को वनडे सिरीज़ में 3-0 से मात दी थी. इस टीम में कई नियमित खिलाड़ी शामिल नहीं थे और कोच की ज़िम्मेदारी भी वीवी लक्ष्मण के पास थी.
एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रही है. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा.
-एजेंसी