नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी से पहले बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने एक मीडिया ब्रीफ़िंग में कहा, “एक तरफ हम हैं जो क़ानून का और सरकारी संस्थाओं का सम्मान करते हैं लेकिन दूसरी तरफ इनका आचरण देखिए. इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं. सारे एमपी सदन छोड़कर उनके समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं.”
रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग़ैर-कानूनी तरीक़े से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को यंग इंडिया को दे दिया गया. नेशनल हेराल्ड के पास हज़ारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. कई शहरों में ये संपत्ति है, जिसकी ज़मीन को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर दिया. उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है. ये है पूरा मामला.
रवि शंकर प्रसाद ने ईडी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पेशी से पहले कहा, “कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुग्राह है. देश को हम बताना चाहते हैं कि सोनिया जी और राहुल गांधी इस मामले में अभियुक्त हैं. बेल पर हैं. इसमें धोखाधड़ी, 420 का भी आरोप है.”
“मेट्रोपोलिटियन मस्जिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया, उसके खिलाफ हाई कोर्ट गए. हाई कोर्ट ने पेटिशन रिजेक्ट की तो सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने भी रिजेक्ट की. इंकम टैक्स ने इस मामले में जांच की और अनियमितता पर गंभीर टिप्पणी की. उसके खिलाफ इंकम टैक्स ट्राब्युनल गए, वहां भी सफलता नहीं मिली. उसके बाद फिर हाई कोर्ट गए फिर भी सफलता नहीं मिली.”
राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ
इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों में 50 घंटे अधिक समय तक पूछताछ की थी.
बुधवार को सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित घर पर पार्टी के सीनियर नेताओं ने एक बैठक की. इस बैठक में सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ ईडी के दुरुपयोग के विरोध में पार्टी की रणनीति तय की गई है.
-एजेंसी