क्रिसमस वैकेशन से पहले इंडियन रेलवे ने अलग-अलग जोन की कई ट्रेनें कीं रद्द

National

रेलवे ने बड़ी संख्या में अगले कुछ दिनों के लिए ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट करने का फैसला किया है. ऐसे में यात्रा के लिए निकलने से पहले यहां लिस्ट जरूर चेक कर लें. उत्तर पश्चिम रेलवे, दक्षिण और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया है. इसमें सबसे प्रमुख है इन रूटों पर रेलवे का कार्य जारी होना. ऐसे में अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर करना है तो यहां रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 14 दिसंबर, 2023 रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस के टाइमिंग में 13 दिसंबर को बदलाव किया गया है.

दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

दक्षिण रेलवे ने भी 14 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इस ट्रेनों को हसन स्टेशन में काम जारी होने के कारण रद्द किया गया है. कुल 20 ट्रेनों को पूरी तरह और आठ को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है.

उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को कैंसिल

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक को डबल करने के कार्य को कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला क्या है. नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते एक महीने तक इस रूट में रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

रद्द की गई ट्रेनों में 15203/04 बरौनी-लखनऊ-बरौनी, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी मेल, 15053/54 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 15715/16 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस आदि जैसी कई ट्रेनों को अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं लखनऊ डिवीजन में कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला किया गया है.

इन ट्रेनों को कर दिया गया है कैंसिल

19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस और 20 से 26 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है.

20 से 25 दिसंबर तक रतलाम से कोटा ट्रेन नंबर 19104 और कोटा से रतलाम चलने वाली ट्रेन को कैंसल किया गया है.

20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक ट्रेन नंबर 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर और ट्रेन नंबर 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर को कैंसल किया गया है.

ट्रेन नंबर 09358 रतलाम दाहोद पैसेंजर और दाहोद से रतलाम तक जाने वाली ट्रेन नंबर 09357 भी कैंसल रहेंगी.

24 और 25 दिसंबर को इंदौर से गांधीधाम और गांधीधाम से इंदौर आने वाली ट्रेन नंबर 20936 और 20935 सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

19 दिसम्बर इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19320 इंदौर बेराबल एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी गई है.

20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19319 बेराबल से चलने वाली गाड़ी को भी कैंसिल कर दिया गया है.

ट्रेन नंबर 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा तक चलेगी और नागदा से दाहोद के के बीच 19 से 25 दिसंबर तक कैंसल रहेगी.

20 से 25 दिसंबर तक दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19339 नागदा से चलेगी और दाहोद से नागदा के बीच कैंसल रहेगी.

इन ट्रेनों का किया रूट डायवर्जन

18 दिसंबर 2023 को ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस को डायवर्ट किया ळै. उदयपुर से चलने वाली ट्रेन वाया हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा तक जाएगी.

उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस की डाउन ट्रेन नंबर 19668 को वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर चलाया जाएगा.

19, 21 और 23 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 22901 वाया अहमदाबाद-उसाखवा- हिम्मतनगर से होते हुए वडोदरा जाएगी.

वहीं 20, 22 और 24 दिसंबर को उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस डाउन ट्रेन नंबर 22902 वाया उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद चलेगी.

वहीं दूसरी ओर 19, 21 और 23 दिसंबर को अजमेर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्राइ वीकली डाउन ट्रेन नंबर 12995 के रूट में भी बदलाव किया है. अब इस ट्रेन को वडोदरा टू अजमेर होकर पहुंचेगी.

21 दिसंबर को यशवंत से चलकर जयपुर जाने वाली गाड़ी ट्रेन नंबर 82653 के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है. यह ट्रेन वडोदरा-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी.
वहीं 23 दिसंबर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर और यशवंत साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया अजमेर-पानलपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी.

– एजेंसी