बांदा। बबेरू में एक बार फिर परिषदीय स्कूलों की 1268 किताबें कबाड़ी की दुकान से बरामद हुई हैं। यह पुस्तकें इसी सत्र के लिए स्कूली बच्चों को निशुल्क बांटने के लिए आई थीं लेकिन जिम्मेदारों ने स्कूलों में बच्चों को पुस्तकों को देने के बजाए कबाड़ी के यहां बेंच लीं।
मुखबिर की सूचना पर रविवार को दोपहर पुलिस ने बबेरू कस्बे में तिंदवारी रोड पेट्रोल पंप के पास एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा। यहां मौके पर सत्र 2022-23 की 1268 किताबें बरामद की हैं। पुलिस ने कबाड़ी विमल साहू को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
15 दिन पूर्व भी किताबें हुई थी बरामद
अभी 15 दिन पूर्व ही बबेरू में इसी मोहल्ले में एक कबाड़ी की दुकान से पांच फरवरी को 5519 किताबें बरामद हुई थी। इसमें बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया था। टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। अभी जांच पूरी भी नहीं हो सकी कि सरकारी किताबें बरामद होने की दूसरी घटना सामने आ गई है।
– एजेंसी