आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अचल कुमार शर्मा भइये को याद किया गया। बार एसोसिएशनों के साथ ही न्यायिक अधिकारियों ने उन्हें भावुक होकर श्रद्धांजलि दी।
जिला जज विवेक संगल ने कहा कि वह भले ही ब्रह्मलीन हो गए हो, लेकिन वह लोगों के दिलों में सदैव राज करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. हरीदत्त शर्मा, अमरनाथ शर्मा कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अत्यन्त शानदार पारी खेलते हुए इस संसार से विदा ली है।
सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई
वरिष्ठ अधिवक्ता अमीर अहमद ने कहा कि एक राजनैतिक रैली में जाते हुए एक्सीडेंट होने पर सावन कटरा के मक्सूद व उसके भाई की मृत्यु हो गई थी। अचल शर्मा ने मृतक दोनों परिवारों का लालन-पालन का जिम्मा अपनी अंतिम सांस तक निभाया व उनके बच्चों की शादियों में खर्चा भी उठाया।
![](https://i0.wp.com/up18news.com/wp-content/uploads/2022/06/achal-kumar-sharma-1.jpg?resize=640%2C320&ssl=1)
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
शोकसभा की अध्यक्षता आगरा बार के अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव व संचालन सचिव शिशुपाल सिंह कंसाना ने किया। शोकसभा में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश विपिन कुमार, अपर जिला जज लोकेश नागर, नीरज गौतम, सर्वजीत कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, मोहम्मद असलम सिद्दीकी, कनिष्ठ सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता अभय पाठक, अशोक जैन, प्रमोद शर्मा, प्रवीन गुलाटी, सुरेन्द्रनाथ शर्मा, सुब्रत मेहरा, रामप्रकाश शर्मा, अरुण सोलंकी राजीव कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश सिंह, दीपक कुमार शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा, हरिओम कुलश्रेष्ठ, योगेश कुलश्रेष्ठ, रीतेश त्यागी, हेमन्त भारद्वाज, आशीष पाठक, मनोज शर्मा, राजीव सिंह आदि थे।
नम आंखों से किया याद
उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की शोकसभा में संयोजक अरुण सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता फौरन सिंह तांगर, राजेंद्र सिंह, महेश उपाध्याय, गिरधारीलाल चौरसिया, भारत सिंह, मुकेश निम, हरेश चतुर्वेदी, नीरज पाठक ने नम आंखों से वरिष्ठ अधिवक्ता को याद किया।
दो मिनट का मौन रखा
ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन की शोकसभा में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में अध्यक्ष बाबा दीवान सिंह, सचिव आरके नीलम, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया, मुकेश निम, विचित्र सिंह आदि थे।
इसके अलावा यूपी उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना जनमंच की शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता शरद लवानियां, नरेंद्र शर्मा, ओपी सिंह, केके माहेश्वरी एवं डॉ. अम्बेडकर बार एसोसिएशन की शोकसभा में अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्दम, करतार सिंह भारतीय, रमेश चंद्र, अमर सिंह कमल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।