बालिका वधु फेम अविका गौर फिल्म 1920 हॉर्स ऑफ द हार्ट से बड़े पर्दे पर देंगी दस्तक

Entertainment

अविका गौर ने बताया है कि जब वो कान्स में जाने वाली थीं तो एक मशहूर डिज़ाइनर ने उन्हें ड्रेस देने से इनकार कर दिया था. टीवी एक्ट्रेसेस के साथ भेदभाव भरे व्यवहार के बारे में बात करने के लिए अविका ने हिना खान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब हिना ने बताया कि डिजाइनर ने उन्हें कपड़े नहीं दिए क्योंकि वो एक टीवी एक्ट्रेस हैं तो मुझे लगा कि शुक्र है कि ये सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ.

अविका गौर ने बताया, “जब मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रहा थी तो मैं वहां जाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय थी, मैं दूसरी बार वहां जा रही थी. ये एक बड़ी बात थी. लेकिन किसी वजह से डिजाइनर ने इसे उस तरह से नहीं देखा. हालांकि जो वो मुझे देने वाले थे, उससे बेहतर का ही मैंने इंतज़ाम कर लिया था. मैं खुश थी. फिर मैंने एक लोकल डिजाइनर का गाउन पहना था, जो काफी पसंद किया गया.”

साउथ इंडस्ट्री में नेपोटिज्म

ये बात आपको शायद पता न हो कि अविका गौर भले ही बॉलीवुड में अब डेब्यू कर रही हैं, लेकिन वो साउथ में पहले ही अपना करियर शुरू कर चुकी हैं. अविका ने तेलुगू फिल्म उय्यला जंपाला (Uyyala Jampala) से साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था. अविका इस बात को लेकर हैरत में हैं कि लोग वहां की नेपोटिज्म के बारे में क्यों बात नहीं करते हैं.

अविका गौर ने कहा, “तेलुगू इंडस्ट्री में तो बिल्कुल सामने में, लोगों को कैसे ये नहीं दिखता. साउथ में तो सिर्फ स्टार पावर चलता है. वहां खूब नेपोटिज्म है. चीज़ें वहां भी वैसी ही हैं (जैसी बॉलीवुड में हैं). बस वो ऑडियंस उस तरह से नहीं देख रही जैसा कि यहां की ऑडियंस देख रही है. ये भेदभाव हिंदी फिल्मों के लिए खड़ा किया गया है कि आप जो भी बनाएंगे हम पहले उसे जज करेंगे.”

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.