बालासोर रेल दुर्घटना: वरुण गांधी की अपील, पीड़ितों को तनख्वाह का एक हिस्सा दें सभी सांसद

Politics

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ओडिशा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है। जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें।

इस दुघर्टना में न्याय मिलने की वकालत करते हुए वरुण गांधी ने यह भी कहा कि पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।

Compiled: up18 News