बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने ही बंद कर दी उनकी दुकान: जेपी नड्डा

Politics

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि हिन्दुओं की बात करने वाले उनके पिता बालासाहेब ठाकरे कहा करते थे कि वह शिवसेना को कभी कांग्रेस नहीं बनने देंगे और जिस दिन कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो वह अपनी दुकान बंद कर देंगे। आज बालासाहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी।

नड्डा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी विपक्षी दल पटना में गलबहियां डाल रहे हैं। ये देखकर आश्चर्य होता है कि कांग्रेस विरोध के साथ अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने वाले नेताओं की स्थिति क्या से क्या हो गई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यही लालू प्रसाद यादव पूरे 22 महीने जेल में रहे जबकि नीतीश कुमार पूरे 20 महीने जेल की सलाखों के पीछे रहे। राहुल की दादी व कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने इन लोगों को जेल में डाला था।

राजनीति में क्या से क्या हो गया

उन्होंने कहा कि ये परिस्थिति आज हो गई है। ये कैसी राजनीति…आज पटना की धरती में राहुल गांधी का आदर सहित स्वागत करते हुए मैं जब इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? कहां से चले थे कहां पहुंच गए?’’

वोटबैंक की राजनीति का आरोप

नड्डा ने इस अवसर पर परिवारवाद और वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की एक नई संस्कृति आरंभ की है।

कांग्रेसियों के पेट में उठती हैं मरोड़

विपक्षी नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा होती है, तो यहां कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ उठती हैं। उनको पसंद नहीं आता कि दुनिया में मोदी की प्रशंसा हो रही है।

Compiled: up18 News