बाबा योगी दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद सम्भाल लें यूपी की कमान: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश

Politics

हरदोई। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बयान सामने आया है। यूपी के हरदोई जिले के गोपालमऊ से बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कहा कि सीएम  योगी आदित्यनाथ दिल्ली चले जाएं और प्रदेश की कमान यूपी के डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्यको सौंप दी जाए।

बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ मौर्य समाज के नेता नहीं हैं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लाखों के दिलों मे राज करने वाले नेता है। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में जो बात आती है वह जरूर एक न एक दिन पूरी होती है। बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कहा एक दिन जरूर आएगा और इतिहास गवाह बनेगा।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को विरासत में सत्ता मिली, लेकिन संस्कार नहीं, इसलिए वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। ये बात डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

वहीं कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केवश प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को विरासत में सत्ता मिली, लेकिन संस्कार नहीं, इसलिए वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। मैनें कभी किसी के लिए अपशब्द नहीं बोला। हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव चाहें विधानसभा हो या मीडिया से बात करते समय मेरे लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हरदोई में एक ही संकल्प लिया है कि 2027 में 2017 दोहराएंगे। समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाएंगे और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले हैं उन्हें लखनऊ और दिल्ली नहीं बल्कि सीधा सैफई प्रस्थान करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस दलितों दलितों के पैदाइशी दुश्मन हैं। अखिलेश यादव के धमकी मंत्रालय पर उन्होंने कहा कि यह काम अखिलेश यादव की पार्टी ने किया है। ये वही करते है, जैसे उनके संस्कार है, वैसे उनके विचार है। हमारी सरकार अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करती है।

भाजपा विधायक की बात पर डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं। हम लोग बचपन से एक गीत गाया करते हैं ‘ये उथल पुथल उथाल रहत पथ से न डिगाने पाएगी पतवार चलाते जाएंगे मंजिल आएगी-आएगी’ ऐसा विश्वास रखते हुए हम लोग कार्य करते हैं। साथ ही कहा कि श्याम प्रकाश अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं, उन्हें जो कुछ भी कहना होता है, कह ही देते हैं।

साभार सहित