14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’

Entertainment

पहले भी बोल्ड किरदार निभा चुके हैं आयुष्मान

आयुष्मान खुराना इससे पहले ‘विक्की डोनर’ में स्पर्म डोनर होने से लेकर ‘शुभ मंगल सावधान’ में इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित युवक जैसे बोल्ड किरदार निभा चुके हैं। हालांकि ये दोनों ही फिल्में बोल्ड होने के बाद भी पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों के तौर पर जानी जाती हैं। फिर भी ‘डॉक्टर जी’ आयुष्मान खुराना की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे 18+ का ए सर्टिफिकेशन मिला है। फिल्म को असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित घटनाओं को मनोरंजक और हास्यपूर्ण तरीके से रखने वाली बताया जा रहा है।

फिल्म में नहीं लगा है कोई कट

वैसे ए सर्टिफिकेट मिलने से फिल्म पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद दर्शक पहले ही ओटीटी पर बोल्ड और अनफिल्टर्ड कॉन्टेंट देख रहे हैं। इस बारे में जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे कहती हैं, ‘फिल्म बोल्ड है, ज्यादा मनोरंजन वाली है, फिर भी रूढ़िवादिता को तोड़ती है, जैसा कि आयुष्मान खुराना की एक असल फिल्म से उम्मीद की जा सकती है। कोई स्पष्ट कंटेंट न होने के बावजूद, यह उन युवा वयस्कों के लिए एक फिल्म है, जो बोल्ड लेकिन संवेदनशील और हंसाने वाले कॉन्टेंट के संपर्क में हैं और निश्चित रूप से इसे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। हमें खुशी है कि कोई कट नहीं सुझाया गया था और हम सिनेमाघरों में फिल्म को प्रस्तुत करने में सक्षम हैं, वह भी 2 घंटे से कम होने के कारण, ‘डॉक्टर जी’ के पास एक ताज़ा और आकर्षक अपील होगी।’

14 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति कश्यप कहते हैं, ‘हाल ही में रिलीज़ हुई सभी एक्शन, थ्रिलर और फैंटसी आधारित फिल्मों के बीच Doctor G एक मजेदार कॉमेडी-ड्रामा है, जो अव्यवस्था तोड़ने वाली है और दर्शकों को एक ताज़ा अनुभव देगी। ट्रेलर को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह फिल्म में मौजूद कॉमेडी और मनोरंजन की एक झलक मात्र है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को पूरी फिल्म देखने को मिलेगी तो लंबे समय तक उन्हें याद रहेगी।’ ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

-एजेंसी