ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन की शुरुआत अमेरिका के बयानों से की. उन्होंने अमेरिका के उस बयान का ज़िक्र करते हुए अपना संबोधन शुरू किया जिसमें दावा किया गया है कि “यूक्रेन पर रूस का आक्रमण प्रभावी रूप से शुरू हो चुका है.” उन्होंने ‘बिना किसी वजह के’ और पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य’ कार्रवाई की निंदा की है.
स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि रूस यूक्रेन पर पूरे प्रभाव से आक्रमण करने के अंतिम बिंदु पर है और बहुत हद तक संभव है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर यूक्रेन पर हमला कर भी दे.
मॉरिसन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का भी ज़िक्र किया जिसमें कहा गया है कि अभी से ही शेलिंग की आवाज़ें आने लगी हैं और जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं उससे युद्ध शुरू हो चुका है, इससे इंक़ार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लिबरल डेमोक्रेसी वाले देशों को साथ खड़े होने की ज़रूरत है और सत्तावादी सोच का विरोध करने की आवश्यकता है.
-एजेंसियां