पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। यहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। रविवार को पाकिस्तान पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं और चार मार्च से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। इसके बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज और टी-20 मैच पांच अप्रैल को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना और चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद यह कंगारू टीम का पहला विदेशी टेस्ट होगा। फिलहाल एंड्यू मैकडोनाल्ड अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने हुए हैं।
खिलाड़ियों की सुरक्षा में पाकिस्तान आर्मी और चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सुरक्षा में पाकिस्तानी आर्मी और चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कई इमारतों पर स्नाइपर्स को भी तैनात किया गया है। क्रिकेट स्टेडियम के पास खाने के ठेले और आम पार्क भी बंद रहेंगे। टीम की यात्रा के दौरान मोबाइल सर्विस निलंबित रहेगी और मेट्रो बस का रूट सीमित होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी, लेकिन बिना कोई मैच खेले लौट गई थी। वहीं इंग्लैंड ने भी अपना दौरा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड ने अपना दौरा रद्द करने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं रखना चाह रहा है।
साल 2009 में पाकिस्तान दौरे में गई श्रीलंकाई टीम पर हमला हो गया था। इसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहे है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्मबाब्वे जैसी टीमें यहां का दौरा कर चुकी हैं, लेकिन बड़ी टीमों ने पाकिस्तान में मैच नहीं खेले हैं।
पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू
मार्च 4-8 पहला टेस्ट रावलपिंडी
मार्च 12-16 दूसरा टेस्ट कराची
मार्च 21-25 तीसरा टेस्ट लाहौर
मार्च 29 पहला वनडे रावलपिंडी
मार्च 31 दूसरा वनडे रावलपिंडी
अप्रैल 2 तीसरा वनडे रावलपिंडी
अप्रैल 5 पहला टी-20 रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
रिजर्व खिलाड़ी: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ।
ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी20 टीम
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.