देश भर की सरकारी इमारतों से चीन में बने सिक्योरिटी कैमरा हटाएगा ऑस्ट्रेलिया

INTERNATIONAL

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा कि इन उपकरणों से सुरक्षा की समस्या पैदा होने की आशंका है और इन पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है.

रक्षा मंत्री का ये बयान एक ऑडिट रिपोर्ट के बाद आया है. ऑडिट में ये पाया गया था कि लगभग 250 सरकारी इमारतों में चीनी कंपनी हिकविज़न और दाहुआ के बनाए 900 से भी ज़्यादा उपकरण लगे हैं.

अमेरिका और ब्रिटेन ने पिछले साल ऐसा ही फ़ैसला लिया था. इस फ़ैसले की तब ये वजह बताई गई थी कि इन उपकरणों के डेटा तक चीन की सरकार की पहुंच हो सकती है. हाल के सालों में ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंधों में तनाव देखने को मिला है.

हालांकि प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज़ ने कहा है कि ताज़ा घटनाक्रम का दोनों देशों के संबंधों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ना चाहिए.

Compiled: up18 News