औरंगजेब आतंकवादी था, पूरे देश से उखाड़ फेंकेंगे उसके नाम के बोर्ड: आगरा महापौर नवीन जैन

Politics

आगरा: अयोध्या में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मियां के बीच अब मुगल शासक औरंगजेब को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाकर इस विवाद को तूल दिया तो वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन ने औरंगजेब की तुलना आतंकवादी से कर दी।

उखाड़ फेंकेगे पट्टिका

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘औरंगजेब एक क्रूर शासक था जिसने हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया। हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया और मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई। यहां तक कि उसने अपने पिता और भाई को भी नहीं छोड़ा। वह मुगल शासक नहीं बल्कि आतंकवादी था। औरंगजेब जैसे लोग जिन्होंने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया हम पूरे देश से उनके नाम की सभी पट्टिका उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।’

पीएम को दिया धन्यवाद

आगरा महापौर नवीन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर रखे गए एक मार्ग का नाम बदलकर अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्ति के नाम पर किया। महापौर ने कहा कि ‘वे अखिल भारतीय महापौर परिषद से जुड़े सभी महापौरों को पत्र लिखेंगे जिसमें वह अपील करेंगे कि उनके महानगर क्षेत्र में वह देखें कि किसी मार्ग का नाम औरंगजेब के नाम से तो नहीं है। यदि ऐसा है तो वह इसे बदलवाने का काम करें।’

ज्ञानवापी में शिवलिंग ही है

वहीँ ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग और फव्वारे के विवाद को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘वह एक शिवलिंग है जिसे फव्वारे का रूप दे दिया गया। जानबूझकर इसमें विवाद किया जा रहा। क्योंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है, जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और जो भी निर्णय आएगा वह सभी को मानना होगा।’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.