ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाने के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फ़ैसले का उनकी पार्टी के भीतर ही विरोध हो रहा है.
ऋषि सुनक की कंज़र्वेटिव पार्टी की ही सांसद एंड्रिया जेनकिन्स ने पीएम के फ़ैसले के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश शुरू कर दी है.
हाउस ऑफ कॉमन्स में कंज़र्वेटिव पार्टी के संसदीय समूह ‘1922 कमिटी’ के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी को लिखे एक कठोर पत्र में जेनकिन्स ने कहा, ”बस, अब बहुत हो गया!”
उन्होंने अपना यह पत्र सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के अपने हैंडल पर भी पोस्ट किया है.
इसमें उन्होंने बताया है, ”अपना अविश्वास पत्र उन्होंने 1922 कमिटी के चेयरमैन को सौंप दिया है.अब ऋषि सुनक के जाने और उनकी जगह एक ‘असली’ कंज़र्वेटिव पार्टी नेता को लाने का समय आ गया है.”
इस पत्र में उन्होंने सुनक की आलोचना करते हुए लिखा है, “लोकतांत्रिक तरीक़े से चुने गए हमारे नेता बोरिस जॉनसन से छुटकारा पाने के लिए ऋषि ने कूटनीतिक प्रयास किया.”
उनके अनुसार, जॉनसन को बाहर करना ‘अक्षम्य’ था, लेकिन अब कैबिनेट से सुएला को बर्ख़ास्त करना और बुरा है.
असल में ब्रेवरमैन ने एक लेख लिखकर लंदन पुलिस के फ़लस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था, जिससे पीएम सुनक नाराज़ थे.
उन्होंने कहा था कि पुलिस फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है.
हालांकि सुनक के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव तभी लाया जाएगा, जब उनकी पार्टी के 15 फ़ीसदी सांसद उनमें अविश्वास जताने का पत्र सौंपेंगे.
सोमवार को पीएम सुनक ने अचानक ही सुएला ब्रेवरमैन को बर्ख़ास्त करके अपने कैबिनेट मे फेरबदल किया था. विदेश मंत्री के पद पर पूर्व पीएम डेविड कैमरन को बिठाकर सुनक ने सबको चौंका दिया था.
Compiled: up18 News