सन नियो पर शुरू हो रहा है ज्योतिष शो ‘मोहे लागी लगन’: भावना उपाध्याय देंगी वास्तु और ग्रहों का ज्ञान

Entertainment

मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश, जनवरी 2026।”सन नियो”अपने दर्शकों के लिए एक नई और अलग तरह की वीकेंड पेशकश लेकर आ रहा है। चैनल पर ज्योतिष और वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’ की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें मशहूर ज्योतिषाचार्य “भावना उपाध्याय”, नजर आएंगी। यह कार्यक्रम शनिवार, 31 जनवरी से हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

‘मोहे लागी लगन’ के माध्यम से दर्शकों को ज्योतिष, वास्तु, ग्रह दोष और ग्रहों के प्रभाव से जुड़े विषयों पर सरल और व्यावहारिक मार्गदर्शन मिलेगा। शो का फोकस इस बात पर रहेगा कि ग्रहों की चाल और वास्तु के नियम हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं और छोटे-छोटे उपायों से किस तरह सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

कार्यक्रम में जीवन की समस्याओं की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी और उनके आसान, प्रभावी समाधान बताए जाएंगे, ताकि लोग अपने जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रख सकें। खास बात यह है कि यह किसी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर लॉन्च होने वाला पहला ज्योतिष आधारित शो है। इसके साथ ही यह भावना उपाध्याय का भी पहला जीईसी शो होगा, जो इसे और खास बनाता है।

अपने शांत स्वभाव और गहरे ज्ञान के लिए पहचानी जाने वाली भावना उपाध्याय ज्योतिष को जटिल शब्दों के बजाय सहज और सरल अंदाज में पेश करेंगी, जिससे हर उम्र का दर्शक इससे आसानी से जुड़ सके।

शो को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भावना उपाध्याय ने कहा कि ‘मोहे लागी लगन’ उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह सन नियो जैसे बड़े मंच पर उनका पहला शो है।

उन्होंने कहा कि ज्योतिष और वास्तु ने उनके जीवन को दिशा दी है और अब वह यह ज्ञान बड़े दर्शक वर्ग के साथ साझा करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य लोगों को उनकी परेशानियों को समझने में मदद करना और ग्रह विज्ञान व सकारात्मक ऊर्जा के जरिए सरल समाधान देना है।

अनूठे विषय और वीकेंड स्लॉट के साथ ‘मोहे लागी लगन’ सन नियो की प्रोग्रामिंग में एक नई आध्यात्मिक और जानकारीपूर्ण कड़ी जोड़ता है, जो मनोरंजन के साथ जीवन को बेहतर बनाने का संदेश भी देगा।

देखिए ‘मोहे लागी लगन’ 31 जनवरी से, हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।