अयोध्या में PM मोदी का रोड शो खत्म होते ही सड़कों के किनारे लगे गमले और फूलों की मची लूट, वीडियो वायरल

Regional

अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो था। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पूरी सड़क को फूलों और गमलो से सजाया गया था।

फूलों और गमलो से सजी ये सड़के अधिक समय तक न टिक सकी नतीजन पीएम मोदी के रोड शो के खत्म होते ही वहां रखे गमलों की लूट मच गई। कोई अपने दोनो हाथों में गमलों को लेकर भाग निकला तो रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग गाड़ी रोक गमलो को लादे और फुर्रर हो गए।

गमलों की इस लूट का नजारे वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंचे थे। यहा उनका भव्य स्वागत किया गया सड़कों को सजाया गया, किनारे फूलों से सजे गमले लगाए गए।

भारी हुजुम ने जय श्री राम के नारे के साथ प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। जैसे ही प्रधानमंत्री का रोड शो खत्म हुआ लोगो ने सड़कों के किनारे लगे गमलों को हाथ लेकर भागना शुरु कर दिया।

-एजेंसी