दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गुजरात पहुंचने पर सबसे पहले अरविन्द केजरीवाल सोमनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल अलग रूप में नजर आए। मंदिर में दर्शन के दौरान अरविन्द केजरीवाल माथे पर त्रिपुंड लगाए हुए थे और गले में रुद्राक्ष की माला पहने थे।
गुजरात में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव भी है और आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। अरविन्द केजरीवाल लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए गुजरात का दौरा कर रहे हैं। आज वह राजकोट भी जाएंगे और पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अरविन्द केजरीवाल भावनगर भी जाएंगे और जहरीली शराब पीने के कारण अस्पताल में भर्ती बीमार लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
मंदिर में दर्शन करने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मैंने देश और गुजरात की सुख शांति के लिए प्रार्थना की है और अगले कार्यक्रम में शराब से हुई मौतों पर भी बोलूंगा। मंदिर में मैं राजनीति नहीं करूंगा। केजरीवाल ने कहा, “ये बहुत दुखद घटना है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और जो भी लोग अस्पताल में हैं भगवान उन सबको बचाए। उनको जीवन प्रदान करे, मेरी भगवान से प्रार्थना है।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “एक बहुत ही दुखद घटना हुई। भावनगर में जहरीली शराब पीने से 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सवाल यह है कि अगर गुजरात मे शराब पर बैन है तो राज्य में शराब खुलेआम कैसे बिक रही है और इससे किसे फायदा हो रहा है? गुजरात में यह पहली बार नहीं है। सरकार इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है या इसके पीछे कोई साजिश है?”
बता दें कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग बीमार हो गए। भावनगर के अस्पताल में बीमार लोग भर्ती हैं और अरविन्द केजरीवाल उनसे मुलाकात करने भी जाएंगे। बता दें कि गुजरात में शराब पर पाबन्दी है
राजकोट में टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविन्द केजरीवाल ने व्यापारियों से बात की। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे और गुजरात में बदलाव लायेंगे। उन्होंने कहा कि हम गुजरात में 24 घंटे फ्री बिजली देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम ट्रैफिक की दिक्कत को खत्म करेंगे और इससे बाजार में बदलाव आएगा। बता दें कि अपने पिछले दौरे के दौरान अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था।
गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में भी उठाया। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इन हत्याओं का कौन जिम्मेदार है? मोदी सरकार इस मुद्दे को क्यों दबाना चाह रही है?
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.