UPSC CAPF परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू

Career/Jobs

UPSC CAPF परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक सूचना वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की है। शेड्यूल के लिए इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 20 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 तक है।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

यूपीएससी सीएपीएफ एसी अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 अप्रैल, 2022
यूपीएससी सीएपीएफ एसी रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तिथि- 20 अप्रैल, 2022
यूपीएससी सीएपीएफ एसी आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022
यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2022- 20 जुलाई 2022 तक संभावित
यूपीएससी सीएपीएफ 2022 परीक्षा तिथि 7 अगस्त, 2022

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, पंजीकरण के बाद भाग II पंजीकरण पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार पेज को डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

-एजेंसियां