भारत की तेजी से बढ़ रही इकॉनमी के मुरीद हुए Apple के CEO टिम कुक

Business

देश में बढ़ रहा कारोबार

टिम कुक के मुताबिक कारोबार की बात करें तो कंपनी ने रेकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि कंपनी का कारोबार जिस तरह से बढ़ रहा है उसमें भारतीय बाजार का काफी बड़ा योगदान है। कंपनी ने साल-दर-साल दो अंकों में वृद्धि की है। यही वजह है कि वह अब भारतीय बाजार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

टिम कुक भारत को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी भारत यात्रा का जिक्र भी किया है। उन्होंने बताया कि पहले मुंबई और फिर दिल्ली में एपल का स्टोर खोला। वहां के ग्राहकों, डेवलपर्स और टीम के सदस्यों के साथ मैंने समय बिताया। उनका उत्साह देखने लायक था। एपल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए भारत में अपने व्यापार का विस्तार कर रही है।

भारत में बढ़ रही लोगों की इनकम

टिम कुक के मुताबिक भारत की इकॉनमी जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, उससे तरक्की के नए रास्ते खुल रहे हैं। भारत में लोगों की इनकम बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि भारत में आने वाले समय में आईफोन की बिक्री और बढ़ेगी। भारत कंपनी के कारोबार में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

-Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.