ओटीटी पर होगी रिलीज अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’, शूटिंग हुई पूरी

Entertainment

पूरी हुई अनुष्का की फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग

अनुष्का पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर चकदा एक्सप्रेस के सेट से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनुष्का टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वह निर्देशक प्रोसित रॉय और झूलन के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- #ChakdaXpress की शूटिंग खत्म हो गई।

ओटीटी पर रिलीज होगी अनुष्का की ये फिल्म

अनुष्का शर्मा के चाहने वाले उनकी अपकमकिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली चकदा एक्सप्रेस की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल फरवरी में ये फिल्म रिलीज हो सकती है।

अनुष्का शर्मा ने डायरेक्टर को लगाया गले

फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्ट्रेस समेत पूरी टीम के साथ जश्न मनाया। इस दौरान अनष्का काफी खुश नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने डायरेक्टर प्रोसित को गले भी लगाया।

इस साल के शुरुआत में शुरू हुई थी शूटिंग

कुछ समय पहले ही अनुष्का शर्मा ने तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘चकदा एक्सप्रेस’ में अनुष्का शर्मा भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अनुष्का ने झूलन के किरदार में ढलने के लिए भी खूब मेहनत की है और घंटों क्रिकेट की ट्रेनिंग की है।

Compiled: up18 News