आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के पास एक वाहन द्वारा कार में टक्कर मार दिए जाने से कई लोग घायल हो गए।
यह हादसा बीती रात हुआ। जिस कार को टक्कर मारी गई, उसका नंबर यूपी 16ईपी8236 है। देर रात यह कार जब टीडीआई माल के पास से गुजर रही थी, तभी एक वाहन ने उसे साइड से टक्कर मार दी, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
कार में सवार कई लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाल रंग की डीसीएम ने कार में टक्कर मारी है जबकि कुछ लोग एक्सीडेंट मारने वाले वाहन को बस बता रहे थे।
घटना की सूचना मिलने पर एसीपी ताजगंज और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस सभी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। बाद में डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी मौके पर पहुंच गये थे और घटना के बारे में जानकारी ली।