इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का एक और प्रमुख कमांडर

INTERNATIONAL

आईडीएफ के अनुसार मुहम्मद कटमश सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में आग और तोपखाने प्रबंधन के लिए जिम्मेदार था। हमास आतंकवादी संगठन के क्षेत्रीय तोपखाने सरणी का वह उप प्रमुख था। मुहम्मद कटमश अपने पद के आधार पर गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान सामान्य तौर पर इज़राइल के प्रति संगठन की अग्नि योजनाओं की प्रक्रिया तय करने और कार्यान्वयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इससे पहले हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। इजरायल एयरफोर्स ने हमास के इस आतंकी के मारे जाने का वीडियो भी जारी किया है। इससे 2 दिन पहले हमास के लिए रॉकेट और अन्य हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अन्य कमांडर मोहम्मद साबिह को भी भार गिराया था।

हमास के प्रमुख ठिकाने भी तबाह

इजरायली हमले में अब तक 12 से अधिक हमास कमांडर मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही उनके लांचिंग पैड, सैन्य मुख्यालय समेत अन्य प्रमुख अड्डे भी हवाई हमले में तबाह कर दिए गए हैं। इजरायली सेना ने अभी एक दिन पहले ही 1000 से अधिक हमास आतंकियों को मारने का दावा किया था। गाजा में हमास आतंकियों से अब भी इजरायली सेना की जंग जारी है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.