उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कौंधियारा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और अभियुक्त विजय उर्फ़ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
देवरिया से बीजेपी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से मुठभेड़ के बाद का वीडियो शेयर किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से बताया कि मुठभेड़ के बाद जब उस्मान को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उस्मान को गोली लगी थी.
उमेश पाल 2005 में हुई हत्या की एक घटना के मुख्य गवाह थे. उमेश पाल की 24 फ़रवरी 2023 को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में ये दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलिस ने बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक़ अहमद के क़रीबी अरबाज़ को मुठभेड़ में मारा था.
पुलिस का कहना था कि उन्होंने अरबाज़ को प्रयागराज में एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था लेकिन गोली के घाव से सोमवार को अरबाज़ की मौत हो गई.
प्रयागराज पुलिस का कहना था कि सीसीटीवी फ़ुटेज खंगालने के बाद उन्होंने पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक़ अहमद के बेटे असद, ‘बमबाज़’ गुड्डू मुस्लिम, ग़ुलाम और अरबाज़ की पहचान की थी. पुलिस के अनुसार सदाक़त ख़ान नाम के एक व्यक्ति की बतौर साज़िशकर्ता पहचान की गई है.
उमेश पाल बीएसपी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. राजू पाल की हत्या साल 2005 में हुई थी.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.