जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को ये जानकारी दी।प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
बता दें कि रविवार को कटरा की ओर जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस पर बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें लगभग 40 लोग घायल हो गए। वहीं 9 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया। जिसमें बस के ड्राइवर को गोली लग गई और 53 सीट वाली बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।
अपराधियों को जल्द होगी सज़ा
इस घटना के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना की निंद की है। उन्होने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए आतंकवादी हमले से व्यथित हूँ। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।
वहीं जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते कहा गया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जा रही। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही सज़ा दी जाएगी। यह घटना लगभग शाम 6 बजे की बताई जा रही है। जिसमें घटना के दौरान बच्चे, महिला और बुजुर्ग सभी लोग मौजूद थें।
Compiled by up18News