आगरा में जमीन के लिए अन्नदाता की जंग, इनर रिंग रोड पर बीवी-बच्चों के साथ डाला डेरा, सड़क पर काटी ठिठुरन भरी पूस की रात

Regional

एत्मादपुर (आगरा)। पंद्रह वर्ष पूर्व भूअधिग्रहण के नाम पर छीनी गई अपनी जमीन की वापसी के लिए रहनकला और रायपुर मौजा के प्रभावित सैकड़ों किसानों ने एक बार फिर इनर रिंग रोड पर बीवी- बच्चों संग लठ्ठ लेकर डेरा डाल दिया है। अधिकारियों ने कल दिनभर उनको मनाने के प्रयास किए लेकिन जमीन के लिए जंग छेड़ने बाले किसान परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कराने की मांग को लेकर अड़ हुए हैं।

बीती रात साढ़े नौ बजे ठोस निर्णय लेकर 11 बजे आने की कहकर गए अधिकारी फिर रातभर लौटकर नहीं आए। किसान उनका इंतजार करते रहे। इसके बाद किराए पर लाई गई टेट की रजाइयों में पूस की ठिठुरन भरी रात सभी महिला पुरुष आंदोलनकारियों ने काटी। सिहरन पैदा करती तेज हवाएं कंपकंपी से कंपाती रही तो फिर अलाव की आग ने जंगजू किसान परिवारों का आंदोलन में हौसला बढ़ा रहे संयुक्त मोर्चा के घटकों की तरह साथ दिया।

कंक्रीट की सड़क पर लगे टेंट में जमीन पर लेट कर रात बिताने वाली महिला किसान रमा देवी और रूपा देवी सुबह कागज के गिलासों में चाय पीकर हुंकार भरती नजर आई। बोली, सरकार ने अभी तक हमारी जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। खतौनी से नाम काट दिए हैं। बच्चों के विवाह नहीं हो रहे। सरकारी योजनाओं का हमें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अब हम अपने खेत (जमीन) वापस कराकर ही घर लौटेंगे।

टोल की एक साइड पर किसानों का कब्जा, एक से निकाल रहे वाहन

खनकलां और रायपुर क्षेत्र के किसानों द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे के इनर रिंग रोड पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू करने पर नए साल की छुट्टियों में ताजमहल देखने आने बाले पर्यटकों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस एक साइड से होकर वाहनों को निकलवा रही है। एक साइड पर किसानों का कब्जा है।

महिलाओं के साथ पहुंचे किसानों ने इनर रिंग रोड की एक लेन बंद की

रहनकला और रायपुर मौजा के करीब 12 गांवों के किसान इनर रिंग रोड पर रविवार सुबह 11 बजे आ गए। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले इनर रिंग रोड के सहारे सड़क पर टेंट लगाकर और ट्रैक्टर खड़े कर धरने पर बैठ गए। इससे एक लेन को बंद कर दिया। इससे दिल्ली और लखनऊ एक्सप्रेस वे और रमाडा की तरफ से जाने वाले वाहन फंस गए। पुलिस फोर्स ने वाहनों को एत्मादपुर में नेशनल हाईवे की तरफ से डायवर्ट किया। इससे दिल्ली जाने वाले वाहन भी फंस गए।

रात भर इनर रिंग रोड पर बैठे रहे 

इनर रिंग रोड पर किसानों के धरने पर बैठने के बाद एडीए सचिव श्रदृधा शांडिल्यान, एडीएम सिटी अनूप कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। किसानों ने जब तक जमीन वापस ना होने तक धरना समाप्त ना करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है, इसके बाद इनर रिंग रोड को पूरी तरह से बंद कर देंगे।

========

“किसानों से धरना-प्रदर्शन समाप्त करने के लिए बातचीत की जा रही है। हम लगातार संपर्क में है। उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है।

अरविंद मलप्पा बंगारी जिलाधिकारी आगरा”

=======

“जमीन वापसी का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन स्तर से ही निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर हम किसानों के सहयोग को तैयार हैं। वार्ता की जा रही है।

श्रद्धा शांडिल्य सचिव आगरा विकास प्राधिकरण”

======

“रहनकला और रायपुर क्षेत्र के प्रभावित किसानों को उनकी जमीन वापस मिलेगी। मुख्यमंत्री से एक बार पुनः मुलाकात कर मामला निस्तारित किए जाने की मांग करूंगा।

डा. धर्मपाल सिंह विधायक एत्मादपुर”

======

“मुआवजा न मिलने पर हम जमीन वापसी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हर बार हमें गुमराह किया गया है। स्थानीय अधिकारी शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता का समय निशित कराएं।

प्रदीप शर्मा प्रवक्ता संघर्ष समिति”

=============


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.