ब्राज़ील में बर्ड फ्लू के चलते छह महीने के लिए एनिमल हेल्थ इमर्जेंसी लागू

INTERNATIONAL

सरकार ने एच5एन1 वायरस को फैलने से रोकने के लिए हेल्थ इमर्जेंसी लगाई है. ये बेहद संक्रामक बीमारी है, इसलिए इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह फ़ैसला किया है.

ब्राजील चिकन मीट का निर्यात करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश है. हर साल वो 10 अरब डॉलर के चिकन मीट का निर्यात करता है.

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में छह महीने की एनिमल हेल्थ इमर्जेंसी लगाई गई है.

अक्टूबर 2021 से पूरी दुनिया में बर्ड फ्लू के गंभीर मामले सामने आए हैं. इससे बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है. कुछ स्तनधारी जीवों में भी संक्रमण के मामले देखे गए हैं.

क्या है एनिमल हेल्थ इमर्जेंसी

एनिमल हेल्थ इमर्जेंसी तब घोषित होती है, जब किसी देश के जानवरों या इसके सीमा के बाहर से आने वाले जानवरों में तेजी से संक्रामक बीमारी फैलती है. इमर्जेंसी इसलिए लगाई जाती है ताकि ये बीमारी और ज़्यादा न फैले. इस दौरान इस रोकने के लिए पूरे एहतियात बरते जाते हैं.

कई बार मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें बड़ी तादाद में जला दिया जाता है. मछलियों और चिड़ियाघरों के जानवरों में भी संक्रामक बीमारी फैलने से रोकने के लिए एनिमल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित की जाती है.

Compiled: up18 News