अमिताभ बच्चन ने कहा, सोशल मीडिया पर रील्स देखना बुरी लत, लेकिन मुझे भी लग गई

Entertainment

अमिताभ बच्चन ने KBC 15 में खुलासा किया कि वो जब ब्लॉग लिखने जाते हैं, उस समय सोशल मीडिया पर रील्स देखने लगते हैं। कौन क्या कह रहा है, वो भी देखने लग जाते हैं, इस चक्कर में कब डेढ़-दो घंटे बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता है।

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया, ‘लगभग 1-2 साल पहले मेरी मेकअप आर्टिस्ट रेणुका पिल्लई ने बताया कि कैसे मैं पहले अपनी लाइनें रिहर्सल करता था और अब अचानक मैं हमेशा फोन पर रहता हूं। मुझे अहसास हुआ कि वो सही थी और अगले ही पल मैंने मोबाइल से सभी सोशल मीडिया डिलीट कर दिए।’

होस्ट मिस्टर बच्चन ये भी कहते हैं कि वो भी इन दिनों सोशल मीडिया की लत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताऊं अभी कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं ब्लॉग लिखता हूं हमको ऐसा लगता है चलो इसको छाप देते हैं (सोशल मीडिया पर), तो मैं उसमें से निकल के उसपर डाल देता हूं, फिर एक आदत हो जाती है कि अगले ने क्या बोला। चाहे उससे हमारा कोई संबंध हो या ना हो, डेढ़ दो घंटे निकल जाते हैं। पता नहीं चलता और बाद में अहसास होता अरे 4 बज गए, ये बहुत बुरी आदत है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.