उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि 2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिनमें से 92% संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि ये भाजपा की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं.
आइए नज़र डालते हैं बीजेपी के यूपी के लिए कुछ अहम वादों पर
अगले पाँच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी
पाँच हज़ार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी
बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा
सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा, जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए.
गर गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा.
60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा
नोएडा में ग्रैंड फिल्म सिटी का निर्माण
काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो परियोजना
2024 तक हर गाँव में 100% पानी की आपूर्ति किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे
माँ अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित करेंगे, जिसके अंतर्गत गरीबों को लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे
लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करेंगे
कॉलेज जाने वाली मेघावी छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.