लखनऊ। भोजपुरी संगीत और सिनेमा जगत के पावर स्टार पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्मी हस्तियों की ओर से उन्हें बधाइयों का सिलसिला दिनभर जारी रहा। इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा साझा किया गया एक वीडियो और संदेश खास चर्चा में रहा।
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पवन सिंह जन्मदिन का केक काटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे असहज हालत में नजर आते हैं और लड़खड़ाते हुए किसी तरह केक काटते हैं। आसपास मौजूद फैंस और दोस्तों का शोर भी सुनाई देता है। इस वीडियो के साथ ज्योति सिंह ने संक्षिप्त संदेश लिखा—“जन्मदिन मुबारक हो। भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें।” उनका यह छोटा-सा संदेश सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।
यह शुभकामना इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों में लंबे समय से तनाव की खबरें सामने आती रही हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। वर्ष 2025 में ज्योति सिंह ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे कि पवन सिंह इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। उसी दौरान एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ज्योति सिंह पवन सिंह के आवास पर पहुंची थीं और वहां पुलिस की मौजूदगी में विवाद की स्थिति बन गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
इसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा था और ज्योति सिंह पर भी कई आरोप लगाए थे। मामला बढ़ने के बाद दोनों के बीच कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई, जो अब भी न्यायालय में विचाराधीन है।
गौरतलब है कि विवादों के बीच ज्योति सिंह ने राजनीति में भी कदम रखा और बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।
फिलहाल, पवन सिंह के जन्मदिन पर पत्नी की ओर से आई यह सार्वजनिक शुभकामना व्यक्तिगत रिश्तों में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच एक भावनात्मक और चर्चा का विषय बनी हुई है।

