पाकिस्तान के आम चुनावों में धांधली पर अमेरिका, ब्रिटेन और EU ने जताई चिंता

INTERNATIONAL

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनके देश ने पाकिस्तान के अधिकारियों से मौलिक मानवाधिकारों को बनाए रखने की अपील की है. एक बयान में कैमरन ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि सभी पार्टियों को औपचारिक रूप से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई.

इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तान चुनाव के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने पर लगे प्रतिबंध की आलोचना की है.

अमेरिका ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमले, इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाए हैं.

पीटीआई की ओर से धांधली के आरोप लगाए गए हैं लेकिन उनकी ओर से इसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया है.
इमरान ख़ान ने अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को अपने वोट की सुरक्षा करने की सलाह दी है. पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से अभी तक अंतिम परिणामों की घोषणा नहीं की गई है.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 266 सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद इसके नतीजे आ रहे हैं.
अब तक आए नतीजों में पीटीआई समर्थित 84 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल (एन) के 70 उम्मीदवार जीते हैं. वहीं पीपीपी ने 51 सीटों पर और अन्य उम्मीदवारों ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की है.

-एजेंसी