प्रयागराज में गजब नज़ारा: दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन लेकर निकली बारात, वीडियो हुआ वायरल

Regional

प्रयागराज। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं। आमतौर पर बारात में दूल्हा घोड़ी पर या गाड़ी में सवार होकर आता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में कुछ बिल्कुल उल्टा दिखाई देता है। यहां बारात तो निकलती है, मगर बारात में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन चलते हुए नजर आती है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सजी-धजी बारात सड़क पर आगे बढ़ रही है। कई बाराती नाचते-झुमते हुए खुशी मनाते नजर आते हैं और अंत में दुल्हन दिखाई देती है, जो मुस्कुराते हुए पैदल चल रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स भी कहते हुए सुनाई देता है— “आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा। ये पक्का वायरल होगा क्योंकि बारात लड़की वाले लेकर आ रहे हैं। प्रयागराज में गजब अजूबा हुआ है।”

वीडियो को इंस्टाग्राम पर satya___jaiswal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट पर कैप्शन में लिखा गया— “आपने बारात तो बहुत देखी होंगी, पर ऐसी बारात कभी नहीं देखी होगी।” वीडियो की लोकेशन प्रयागराज बताई गई है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 24 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं, जबकि हजारों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। up18 News किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।

साभार सहित