लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले युवक अरशद ने अपने परिवार को लखनऊ ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां और चारों बहनों की नसें काटकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। शरनजीत होटल में परिवार रुका था, जहां वारदात अंजाम दी गई। मारने से पहले पांचों को नशीला पदार्थ पिलाया गया था, ताकि किसी को पता न चले और वे अपना बचाव भी न कर सकें।
पांचों हत्याएं करते समय आरोपी अरशद ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने हत्याएं करने की वजह बताई। अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह मां और बहनों को क्यों मार रहा है? वीडियो बनाते हुए वह मां-बहनों की लाशें भी दिखाता है। वीडियो काफी खौफनाक है।
मोहल्ले वालों को बताया नरसंहार की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, अरशद ने करीब 6 मिनट का वीडियो हत्याकांड अंजाम देते हुए बनाया था। वीडियो में उसका पिता भी नजर आ रहा है, जो वारदात के बाद से फरार है। वीडियो में भी आरोपी अरशद ने अपनी 4 बहनों और माता की हत्या कबूली और बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। उसको डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए उसने और पिता ने उनको मारने का फ़ैसला किया।
इसके लिए अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया, फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया। रात में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया। कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। हत्याएं करने के बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस को बताया। पुलिस ने अरशद की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल दुपट्टा और ब्लेड बरामद कर लिया है।
वीडियो के अनुसार आरोपी की आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में अरशद ने कहा कि PM मोदी और CM योगी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं, उन लोगों को कड़ी सजा दी जाए, जिनके कारण उसने अपने परिवार को मार दिया। रानू, आफताब, अहमद, अलीम, सलीम और उसके साथी भू-माफिया हैं और लड़कियों को बेचते हैं। उसको और पिता को जेल भेजकर हैदराबाद में चारों बहनों को बेचना चाहते थे। परिवार के साथ इस तरह न हो, इसलिए यह कदम उठाया। मजबूरी में मां और बहनों को मारा। बदायूं के रहने वाले हैं और बांग्लादेशी होने का आरोप परिवार पर लगा है।
यही कारण है कि परिवार धर्म परिवर्तन करना चाहता था। बस्ती वालों से तंग आकर परिवार ने मौत को गले लगाया है। बस्ती वालो ने घर छीन लिया है। पिछले 10 दिन से भटक रहे हैं। फुटपाथ पर सो रहे हैं। मकान को मंदिर के नाम करना चाहते थे, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि बस्ती वालों को न छोड़े और मकान की जगह मंदिर बनवा दें। मुसलमान जमीनों पर कब्जा करते हैं। बस्ती वाले गैर-कानूनी धंधों में लिप्त हैं। बस्ती वालों के खिलाफ कई बार कार्रवाई करने की कोशिश की, पर नहीं हो पाई। पुलिस ने साथ नहीं दिया।
पिता का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पिता कहते हैं कि मैं आगरा में रहता हूं। वहां 17 साल से वहां रहता हूं। कुछ लोग मेरे परिवार को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। मैंने कई बार पुलिस कंप्लेन की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। चौकी आने के बाद हर शिकायत दम तोड़ जाती है। 16 तारीख को भी मैंने पुलिस कंप्लेन की लेकिन पुलिस ने मुझपर दबाव डालकर समझौता करा दिया। विपक्षियों ने 18 तारीख को सुबह 8 बजे फिर हमसे झगड़ा किया। उन्हें पता है कि हम इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने दुश्मनी कर ली। हम लोग भटक रहे हैं, बहुत परेशान हैं। वो लोग हमें जान से मारना चाहते हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.