इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमें फाइनल हो गई हैं। क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में नीदरलैंड और जिंबाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। जिंबाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को ग्लोबल क्वालीफायर-बी के सेमीफाइनल मुकाबले में 27 रन से हरा अपना वर्ल्ड कप टिकट हासिल किया। वहीं नीदरलैंड ने अमेरिका को 7 विकेट से हराते हुए उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ दिया।
जिंबाब्वे ने दी पापुआ न्यू गिनी को मात
पहले सेमीफाइनल में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 200 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 172 रन बना सकी और लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल राउंड में पहुंचने का मौका गंवा दिया।
नीदरलैंड ने तोड़ा अमेरिका का सपना
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 19.4 ओवर में महज 138 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए जरूरी 139 रन के लक्ष्य को बास ली लीड्स की नाबाद 91(67) रन की पारी की बदौलत 7 विकेट और 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही टूर्नांमेंट में रैंकिंग की बदौलत जगह बना ली थी। आयरलैंड और यूएई की टीमें ग्लोबल क्लाफायर ए के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टिकट पहले ही कटा चुकी थीं। ऐसे में अब 16 टीमें में से आखिरी दो टीमों का नीदरलैंड और जिंबाब्वे के रूप में फैसला हो गया है।
टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में पहुंचने के लिए आठ टीमों के बीच जंग होगी। आठ टीमों को ग्रुप ए नामीबिया, श्रीलंका, यूएई और नीदरलैंड/जिंबाब्वे होगा। वहीं ग्रुप बी आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड/जिंबाब्वे होगा। इनमें से सिर्फ 4 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
विश्व टी20 के लिये टीमें– आस्ट्रेलिया (गत चैम्पियन) 2021
आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप से शीर्ष 11 टीमें: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज
वैश्विक क्वालीफायर ए से शीर्ष दो टीमें: आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात
वैश्विक क्वालीफायर बी से शीर्ष दो टीमें: नीदरलैंड और जिम्बाब्वे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.