गाजा पर चुप्पी साधने के लिए आलिया का नाम ‘ब्लॉकआउट 2024’ की लिस्ट में

Entertainment

फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेट गाला 2024 के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह एक विवाद में फंस गई हैं। एक्ट्रेस का नाम ‘ब्लॉकआउट 2024’ लिस्ट में जोड़ दिया गया है। आलिया का नाम इस लिस्ट में जुड़ने का कनेक्शन इजराइल और फिलिस्तीन जंग और गाजा पर आए संकट से जुड़ा है। क्या है पूरा मामला?

आलिया भट्ट का नाम ‘ब्लॉकआउट 2024’ की लिस्ट में शामिल इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने गाजा संकट पर चुप्पी साध रखी है।

सोशल मीडिया पर ‘ब्लॉकआउट 2024’ का आंदोलन उन फेमस हस्तियों को ब्लॉक करने और अनफॉलो करने के बारे में हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी मुद्दे पर अपनी आवाज नहीं उठाते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, टाइगर वुड्स, केंडल जेनर, कैमिला कैबेलो जैसे कलाकार शामिल हैं।

-एजेंसी