हिंदी सिनेमा में कभी खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ले ली है। ऐसा ही काम वह अपनी पिछली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज के बाद भी कर चुके हैं। उनकी पिछली 10 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो इनमें से छह फिल्में फ्लॉप रहीं।
‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज़’ के बाद ‘बेल बॉटम’ बुरी तरह से फ्लॉप रही। थोड़ी बहुत उम्मीद उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखी लेकिन उसके बाद उनके फ्लॉप फिल्मों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह चलता ही जा रहा है। उनकी पांच फिल्में अभी निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। साल की उनकी पहली फिल्म ‘सेल्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल रहा है कि ये अपनी लागत का दो फीसदी कलेक्शन भी पहले दिन नहीं कर पाई।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी 2023 को रिलीज हो चुकी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म ने भी दर्शकों को काफी निराश किया और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर महज 2.55 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। दूसरे दिन भी फिल्म की हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को तो खुद अक्षय ने इसे फ्लॉप फिल्म मान लिया।
150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो इसका बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहद खराब रहा। इसके बावजूद अक्षय कुमार का फिल्म निर्माताओं के बीच रुआब कायम है। उन्हें लगातार फिल्में भी मिल रही हैं और वह इनकम टैक्स देने वालों की लिस्ट में भी अव्वल नंबर बने हुए हैं।
Compiled: up18 News