नोएडा। देशभर में SIR को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर सरकार NRC लागू करने की तैयारी में है। अखिलेश यादव ने कहा कि, “अगर 11 साल बाद आप घुसपैठियों को खोज रहे हैं, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि SIR सिर्फ एक बहाना है, असल में इसके जरिए पहले कुछ लोगों को निकाला जाएगा और बाद में PDA (पिछड़े–दलित–अल्पसंख्यक) वर्ग को भी निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि, “PDA वाले भी याद रखें, अगर आपका वोट नहीं बना तो आपका राशन कार्ड जाएगा, और फिर आरक्षण भी छिन जाएगा।”
“भाजपा बताये—वाइस चांसलर कौन नियुक्त कर रहा है”
लोकसभा में वाइस चांसलर नियुक्ति पर हो रही बहस का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर जरूरत से ज्यादा उछल रही है, जबकि असली सवाल यह है कि आखिर वाइस चांसलर नियुक्त कौन कर रहा है।
अर्थव्यवस्था और महंगाई पर केंद्र को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री ने देश की आर्थिक स्थिति पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि रुपया ऐतिहासिक गिरावट पर पहुंच गया है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है, लेकिन सरकार जवाबदेही से बच रही है।
नोएडा फिल्म सिटी पर तंज— “भाजपा में इतने कलाकार हैं, इन्हें फिल्म सिटी की क्या जरूरत?”
नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के सवाल पर अखिलेश यादव ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा में पहले से ही इतने “कलाकार” हैं कि उन्हें अलग से फिल्म सिटी की जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने देश में वैलेट से वोटिंग शुरू करने की भी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि अधिकांश देश अब इस तरीके से वोटिंग करा रहे हैं, इसलिए भारत को भी इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
उपचुनावों में धांधली का आरोप— “पुलिस ने प्राइवेट ड्रेस में वोट डाले”
कुंदरकी और मीरापुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वहां चुनाव में व्यापक धांधली हुई है। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्राइवेट कपड़ों में वोट डाले।
उन्होंने चुनौती दी कि— “अगर हमारी बात गलत है तो सीसीटीवी फुटेज जनता को दिखा दें।”
“जंगलराज की बात करने वाले बताएं असली जंगली कौन?”
बीजेपी नेताओं द्वारा ‘जंगलराज’ की बात किए जाने पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “असली जंगली कौन होता है? वह, जो PDA परिवार के लोगों का घर गंगाजल से धुलवाता है।”
अखिलेश यादव के इन बयानों के बाद SIR और उपचुनाव धांधली का मुद्दा एक बार फिर राजनीति के केंद्र में आ गया है।

